Meera Rajput, wife of Bollywood star Shahid Kapoor, is celebrating her 26th birthday today. He may not be a Bollywood star, but his fan following on Instagram is more than that of other stars. She is very beautiful in appearance and is known for her discrete style. Meera is seen sharing her glowing skin with secret fans on Instagram. She does not have any expensive cream on her face but maintains beauty from all the natural things of the house.
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। वह भले ही कोई बॉलीवुड स्टार न हों, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग अन्य स्टार की तुलना में कहीं ज्यादा है। वह दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और अपने अलहदा स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। मीरा आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट फैंस के साथ शेयर करती नजर आती रहती हैं। वह अपने चेहरे पर कोई महंगी क्रीम नहीं बल्कि घर की ही तमाम नेचुरल चीजों से चेहरे का नूर बनाए रखती हैं।
#Mirarajput #Facemask #Skincare